एमजे के बच्चों को संभालेंगी जेनेट

ND

पॉप किंग माइकल जैक्सन की बहन जेनेट जेक्सन ने दिवंगत भाई के बच्चों के पालन-पोषण का जिम्मा उठाने की पेशकश की है, क्योंकि वे उन्हें अपने बच्चों की तरह प्यार करती हैं। पिछले माह भाई माइकल के निधन के बाद से 43 वर्षीय पॉप स्टार जेनेट का अपने भतीजे-भतीजियों के साथ विशेष लगाव हो गया है।

जैक्सन के तीनों बच्चे प्रिंस मिशेल (12), पेरिस (11) और ब्लेंकेट (7) बुआ जेनेट को अपनी माँ की तरह मानते हैं। जैक्सन के आध्यात्मिक गुरु ने बताया- पॉप किंग माइकल जेक्सन चाहते थे कि उनकी बूढ़ी माँ कैथरीन के अशक्त होने पर उनकी छोटी बहन ही बच्चों की जिम्मेदारी उठाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें