भारतीय अमेरिकी प्रोफेसर की मुफ्‍त शिक्षा

बुधवार, 1 मई 2013 (17:19 IST)
फ्लोरिडा। यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर औतार काव की दिली इच्छा थी कि वे सभी छात्रों को गणित की मुफ्त शिक्षा दें। उन्होंने गणित और इंजीनियरिंग कोर्सेस के लिए एक फ्री साइट बनाई है जो होलिस्टिक न्यूमेरिकल मैथड्‍स के नाम से है। यह साइट सारी दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय हुई है।

यह साइट सारी दुनिया के छात्रों के लिए मुफ्त वीडियो लेक्चर्स, कम्प्यूटर प्रोग्राम से रिप्रेजेंटेशन्स, टेक्स्ट बुक चैप्टर्स, पॉवरपाइंट प्रजेंटेशन, मल्टीपल चॉयस टेस्ट्स और वर्कशीट्‍स मौजूद हैं जो न्यूमेरिकल मेथड्‍स में कंसेप्ट्‍स को सीखने में मदद करते हैं। काफी वर्षों तक प्रोफेसर काव अपनी इच्छा को मूर्तरूप नहीं दे सके लेकिन कम्प्यूटर साइंस की प्रगति और इंटरनेट ने उन्हें अपने ज्ञान का दायरा सारी दुनिया में फैलाने में मदद की।

अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने उनके ज्ञान का लाभ उठाया और गणित तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई को रियल लाइफ एप्लीकेशन्स में बदल दिया है। उनकी रचनात्मकता और समर्पण को देखते हुए कार्नेगी फाउंडेशन ने उन्हें वर्ष 2012 का प्रोफेसर घोषित किया। वे अब अपनी शोध से अध्ययन का दायरा आधिकाधिक बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें