BJD ने जारी की ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची, 147 सीटों को दिया अंतिम रूप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 2 मई 2024 (17:30 IST)
Odisha assembly elections : सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने भुवनेश्वर में गुरुवार को विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए 3 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की तथा 1 सीट पर उम्मीदवार बदल दिया। पार्टी ने इसके साथ ही राज्य की सभी 147 विधानसभा सीटों के लिए सूची को अंतिम रूप दे दिया है।

ALSO READ: ओडिशा में क्यों छिड़ी लुंगी बनाम धोती की बहस, क्या है इसका नवीन पटनायक कनेक्शन?
 
नए उम्मीदवारों में शामिल साबित्री प्रधान नयागढ़ जिले की खंडपाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी जबकि संध्यारानी दास जाजपुर जिले के कोरेई विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। संध्यारानी दास बीजद के संगठन सचिव एवं लोकसभा उम्मीदवार प्रणब प्रकाश दास की मां तथा जनता दल के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत अशोक दास की पत्नी हैं।

ALSO READ: Assembly Election : ओडिशा में बीजद के 6 और उम्मीदवारों के नाम घोषित, 5 मौजूदा विधायकों को नहीं मिला टिकट
 
सुकांत नायक को नीलगिरि से उम्मीदवार : भाजपा से इस्तीफा देने के बाद 31 मार्च को बीजद में शामिल हुए मौजूदा विधायक सुकांत नायक को नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। बीजद ने देवगढ़ विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार को बदल दिया है। अब इस सीट पर पूर्ववर्ती देवगढ़ रियासत के राजा एवं भाजपा के संबलपुर से सांसद नितेश गंगा देव की पत्नी बामंदा 'रानी' अरुंधति देवी की जगह रोमंचा रंजन बिस्वाल चुनाव लड़ेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख