विवाह में आ रही है बाधा तो अक्षय तृतीया पर इसे आजमा कर देखें

अक्षय तृतीया वाले दिन हाथों में नारियल लेकर अपना नाम गौत्र बोलकर पीपल की सात परिक्रमा करके वहां पर नारियल रख दें। इससे विवाह में आ रही सभी रुकावटें दूर हो जाएंगी।
 
-इस दिन शिवालय में मिट्टी की मटकी का दान करें और शिव-पार्वती का रुद्राभिषेक करें।
 
-अक्षय तृतीया वाले दिन मंगल, शनि, गुरु का दान तथा शिव पूजन-अभिषेक करना ना भूलें।

ALSO READ: अक्षय तृतीया के 5 सटीक उपाय, हर संकट से बचाए
ALSO READ: सफल और सुंदर दांपत्य जीवन के लिए शुभ है अक्षय तृतीया व्रत
ALSO READ: चाहते हैं मनचाही प्रगति तो अक्षय तृतीया पर करें यह 2 शुभ टोटके

वेबदुनिया पर पढ़ें