हमारे धार्मिक शास्त्रों में अमावस्या Amavasya और पूर्णिमा Purnima तिथि का बहुत महत्व माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष हर महीने में पूर्णिमा और अमावस्या पड़ती है। पूर्णिमा शुक्ल पक्ष में अमावस्या कृष्ण पक्ष में आती है। इन दोनों पक्षों में आने वाली इस खास तिथि पर देवी-देवताओं का पूजन, पितृ तर्पण, श्राद्ध कर्म, उपाय, तीर्थस्थलों पर स्नान, यज्ञ, जप-तप, दान आदि बहुत से कर्म किए जाते हैं।