गंगा सप्तमी के दिन गंगा स्नान का बहुत महत्व है।
यदि गंगा मैया में स्नान करना संभव न भी हो तो गंगा जल की कुछ बूंदें साधारण जल में मिलाकर उससे स्नान किया जा सकता है।
स्नानादि के पश्चात गंगा मैया की प्रतिमा का पूजन कर सकते हैं।
भगवान शिव की आराधना भी इस दिन शुभ फलदायी मानी जाती है।