राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल, महाराष्ट्र, उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, और केरल में 6 मार्च हो होलिका दहन होगा। शाम को भद्रा के पूर्व या भद्रा के बाद ब्रह्म मुहूर्त में होलिका दहन होगा। आओ जानते हैं होली की पूजा की सरल विधि।
होली पूजा की सामग्री : 1. थाली : होलिका पूजन के लिए आप चांदी, पीतल, तांबा या स्टील की थाली ले सकते हैं।
पूजन समग्री : थाली में रोली, कुमकुम, कच्चा सूत, चावल, कर्पूर, साबूत हल्दी और मूंग रखें। इसके बाद थाली में दीपक, फूल और माला भी रखें।
थाली में 3 नारियल, कुछ बताशे, बड़गुल्लों की माला, कंडे, भरभोलिये (उपलों की माला), रंगोली, सूत का धागा, 5 तरह के अनाज, चना, मटर, गेहूं, अलसी, मिठाई, फल, गुलाल, लोटा, जल, गेहूं की बालियां, लाल धागा आदि सामग्री भी एकत्रित कर लें।