Kaal Bhairav Jayanti Ke Upay : इस बार 23 नवंबर 2024, दिन शनिवार को काल भैरव जयंती मनाई जा रही है। इस दिन पर भगवान भैरव नाथ, शिव जी, शनि देव तथा देवी दुर्गा की उपासना की जाती है। साथ ही इन दिन भैरव जी को चने-चिरौंजी, पेड़े, काली उड़द और उड़द से बने मिष्ठान्न इमरती, दही बड़े, दूध और मेवा का भोग लगाना लाभकारी माना गया है।
साथ ही उनकी प्रिय वस्तुओं में नारियल, काले तिल, उड़द, नींबू, अकौआ पुष्प, कड़वा तेल, सुगंधित धूप, मालपुए, मदिरा, कड़वे तेल से बने पकवान दान करने से भी भैरव प्रसन्न होते है। भैरव जयंती को कालभैरव अष्टमी भी कहते है। साथ ही कुछ निम्न उपाय करने से जीवन में चमत्कारिक अनुभव प्राप्त होते हैं।
Highlights
काल भैरव का कौन सा दिन है?
काल भैरव जयंती का दूसरा नाम क्या है?
2024 में काल भैरव जयंती कब है?
कैसे करें भगवान भैरव को प्रसन्न, पढ़ें उपाय :
1. कालभैरव जयंती के दिन अपनी तर्जनी और मध्यमा अंगुली को तेल में डुबोकर एक रोटी पर लाइन खींचें और इस रोटी को किसी भी दो रंग के कुत्ते को खिलाएं। अगर कुत्ता यह रोटी खा लेता है, तो मान लें कि कालभैरव आप पर प्रसन्न हो गए और उनका आशीर्वाद मिल गया हैं। यदि कुत्ता रोटी सूंघ कर आगे बढ़ जाए तो इसी तरह रोजाना रोटी डालते रहे।
2. कालाष्टमी के एक दिन पूर्व गौ मूत्र के समान रंगवाली शराब खरीदें और सोते समय उसे अपने तकिए के पास रखें। अगली सुबह यानी कालाष्टमी के दिन भगवान काल भैरव के मंदिर जाकर शराब को कांसे के कटोरे में डालें और आग लगा दें, इससे जहां राहु का प्रभाव शांत होगा, वहीं सभी इच्छाएं भी पूर्ण होंगी।
3. कालाष्टमी के दिन आप यदि कड़वे सरसों के तेल में पापड़, पकौड़े, पुए आदि तलकर उन्हें गरीबों में बांटते हैं तो भैरव जी प्रसन्न होकर भय से मुक्ति दिलाते हैं।
4. इस दिन सरसों के तेल में उड़द दाल के पकौड़े बना कर बिना किसी के टोके घर से बाहर निकल जाए तथा रास्ते में जो भी पहला कुत्ता दिखाई दें, उसे पकौड़े खाने को दे दें। ध्यान रखें कि पकौड़े खिलाने के बाद कुत्ते को पलट कर ना देखें। इस उपाय को कालाष्टमी या भैरव जयंती के दिन करें, समस्त कष्टों का निवारण हो जाएगा।
5. काल भैरवाष्टमी पर दिन भैरव बाबा के मंदिर में जाकर शराब की बोतल चढ़ाएं तथा वह किसी सफाई कर्मचारी को भेंट दे दें, इससे आपके जीवन की सभी समस्याओं का अंत होगा और आर्थिक स्थिति में सुधार होकर आय प्राप्ति के साधन बढ़ेंगे।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।