कुमकुमागुरु तिपतांगा, सर्वआवरण भूषितम्।
नीलकंठ प्रयाम गौरीम्, वंदम मंगलावयम्।।
16 फूलों की माला, 16 लड्डू, 16 भिन्न प्रकार के फल, 5 प्रकार के सूखे मेवे (ड्रायफ्रूट) 16 बार, 7 प्रकार के अनाज 16 बार, 16 बार जीरा, 16 बार धनिया, पान के 16 पत्ते, 16 सुपारी, 16 लौंग, 16 इलायची तथा साड़ी सहित विभिन्न प्रकार के प्रसाधन के सामान तथा 16 चूड़ियां देवी को अर्पित की जाती हैं।