हिन्दू धर्म में पूर्णिमा (Purnima Tithi) तिथि का बहुत महत्व माना गया है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष हर महीने में पूर्णिमा तिथि शुक्ल पक्ष के पंद्रहवीं तिथि पर पड़ती है। जहां अमावस्या कृष्ण पक्ष में वहीं पूर्णिमा शुक्ल पक्ष में आती है। इन दोनों तिथियों पर पितृ तर्पण, श्राद्ध कर्म, देवी-देवता का पूजन, उपाय, नदी, सरोवर और तीर्थस्थलों पर स्नान, यज्ञ, जप, तप, हवन तथा दान आदि बहुत से कर्म किए जाते हैं, इससे मनुष्य को सुखी, समृद्ध होने और पितृ देव का आशीष प्राप्त होता है। यहां जानिए 2022 में आनेवाली सभी पूर्णिमा तिथियों की लिस्ट-Purnima 2022 List