पुराणों के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में दूर्वा गणपति व्रत किया जाता है। इस दिन श्री गणेश का पूजन कर उन्हें दूर्वा अर्पित करने का विशेष महत्व है, अगर आप प्रतिदिन श्री गणेश को दूर्वा अर्पण नहीं कर पा रहे हैं तो घबराने की कोई बात नहीं हैं, भगवान श्री गणेश के कुछ खास दिनों में जैसे विनायकी चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी, श्री गणेश चतुर्थी, बुधवार, गणेश जन्मोत्सव के दिन श्री गणेश को खास तौर पर दूर्वा चढ़ाकर उनका पूजन-अर्चन करेंगे तो निश्चित ही आपके सभी संकटों का निवारण शीघ्र ही होगा।