Vaishakh maas ka daan: चैत्र माह के बाद बैशाख माह प्रारंभ होता है। 14 अप्रैल 2025 से वैशाख मास प्रारंभ होकर 13 मई 2025 को समाप्त होगा। इस माह में अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, गंगा सप्तमी, वरुथिनी एकादशी, मोहिनी एकादशी, बुद्ध पूर्णिमा और नारद जयंती जैसे प्रमुख त्योहार रहते हैं। हिंदू पुराणों में वैशाख मास को अत्यंत पवित्र और पुण्यदायी बताया गया है। देव पूजा, दान और पुण्य के लिए यह मास श्रेष्ठ है। इस माह में 7 प्रकार के दान करने से सभी कुछ प्राप्त कर सकते हो।
1. जलदान: इस माह में प्याऊ लगाकर पशु पक्षियों के लिए अन्न- जल की व्यवस्था करना, राहगीरों को जल पिलाना पुण्य का कार्य माना गया है। ऐसा करने से सीधे विष्णुलोक की प्राप्ति होती है। वैशाख माह में शिवलिंग पर जल चढ़ाना भी शुभ माना जाता है।
5. अन्न दान: इस माह में जरूरतमंदों व गरीबों को फल, शरबत, सत्तू, दही, खांड, चावल, गेहूं, चावल, दाल, आटा, घी, शक्कर आदि दान करना चाहिए। इससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस माह घी का दान करने से अश्वमेघ यज्ञ का फल प्राप्त होता है। गुड़ का दान करने से सूर्य की स्थिति मजबूत होती है, जिससे करियर में उन्नति और समाज में मान-सम्मान बढ़ता है। सत्तू का दान करने से सूर्य और बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है।