शुक्रवार, 07 अप्रैल 2023 से पवित्र वैशाख मास (Vaishakh Month 2023) का शुभारंभ हो गया है। धार्मिक शास्त्रों में इस महीने का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यतानुसार इस मास में गंगा स्नान, भगवान श्रीहरि नारायण विष्णु की उपासना की जाती है तथा इनकी उपासना करने वाले भक्तों को धन, सुख-समृद्धि तथा का मोक्ष प्राप्ति का वरदान मिलता है तथा जीवन की हर बाधा दूर हो जाती हैं। आइए यहां जानते हैं वैशाख मास के प्रमुख व्रत और त्योहारों की सूची-
वैशाख मास 2023 : व्रत-त्योहार और विशेष दिवस की सूची