जनवरी माह के व्रत त्योहार

ND
एक जनवरी 2010 से माघ माह लगेगा और इसके साथ ही पौष माह की बिदाई हो जाएगी। ज्योतिष शास्त्रों में इस माह को धर्म कर्म के लिए उत्तम माना गया है। कहा गया है कि जिसने माघ माह में नदी में सूर्योदय के पूर्व स्नान व दान आदि कर लिया, वह स्वर्ग को अवश्य प्राप्त करता है।

ज्योतिषाचार्य पं. आनंदशंकर व्यास ने बताया कि माघ में तीर्थ स्नान का महत्व है। सूर्योदय के पूर्व स्नान तथा दान करने से घर में सुख-शांति कायम होती है, वहीं परलोक भी सुधरता है। विशेषकर ऊनी वस्त्र, कंबल, घी, स्वर्ण, भूमि आदि दान का महत्व माघ में बताया गया है। इसके अलावा यथाशक्ति दान भी किया जा सकता है। माह की शुरुआत 1 जनवरी से होगी जबकि माघी स्नान 31 दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगा।

ND
ये होंगी व्रत की महत्वपूर्ण तिथिया

- 3 जनवरी संकष्टी चतुर्थी (माघी चतुर्थी या बड़ी चतुर्थी)

- 7 जनवरी कालाष्टमी

- 11 जनवरी षट्तिला एकादशी

- 13 जनवरी ब्राह्मी सेवन दिवस

- 14 जनवरी मकर संक्रांति सूर्य उत्तरायन

- 15 जनवरी सूर्यग्रहण, मौनी अमावस्या (स्नान दान)

- 19 जनवरी विनायकी चतुर्थी

- 22 जनवरी नर्मदा जयंती

- 28 जनवरी विश्वकर्मा जयंती

- 30 जनवरी दांडारोपणी पूनम, माघ स्नान की समाप्ति, गुरु रविदास जयंती।

वेबदुनिया पर पढ़ें