गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर टिकीं 1.4 अरब भारतीयों की नजरें, जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच

WD Sports Desk

सोमवार, 5 अगस्त 2024 (17:46 IST)
Neeraj Chopra at Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक का जोश इस वक्त पूरी दुनिया के सर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन भारत अब तक सिर्फ 3 कांस्य पदक ही हांसिल कर पाया है और पदक तालिका में टॉप 50 से बाहर हैं ऐसे मे पूरा देश पेरिस गेम्स 2024 में नीरज चोपड़ा की मौजूदगी का इंतजार कर रहा है। भाला फेंक के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और 'Golden Boy' के नाम से जाने जाने वाले नीरज पिछले महीने पेरिस पहुंचे थे। भारत के 1.4 अरब भारतीयों को गोल्ड मेडल की उम्मीदें अब नीरज चोपड़ा से हैं।
 
भारतीय एथलेटिक्स के लिए कई कीर्तिमान रच चुके नीरज चोपड़ा अपने दूसरे ओलंपिक में एक बार फिर अपने भाले से इतिहास रचने के लिए तैयार हैं।  

आइए जानते हैं नीरज चोपड़ा का मैच कब और किस से होगा 
 
उनकी अप्रतिम निरंतरता की एक बार फिर परीक्षा होगी क्योंकि पूरे सत्र में वह जांघ के भीतरी हिस्से की मांसपेशी में (एडक्टर) परेशानी से जूझते आए हैं। वह मंगलवार को क्वालीफिकेशन दौर में उतरेंगे और फाइनल आठ अगस्त को खेला जाएगा।
 
चोपड़ा अगर स्वर्ण जीतते हैं तो ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें खिलाड़ी हो जाएंगे। इसके साथ ही ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे।
 
ओलंपिक की पुरूष भालाफेंक स्पर्धा में अभी तक एरिक लेमिंग (स्वीडन 1908 और 1912), जोन्नी माइरा (फिनलैंड 1920 और 1924), चोपड़ा के आदर्श जान जेलेंजी (चेक गणराज्य 1992 और 1996) और आंद्रियास टी (नॉर्वे 2004 और 2008) की ओलंपिक में भालाफेंक स्पर्धा (Javelin Throw) में खिताब बरकरार रख सके हैं।


ALSO READ: सरासर बेईमानी, पेरिस ओलंपिक में निशांत देव के साथ चीटिंग? विजेंदर सिंह रणदीप हुड्डा ने उठाए सवाल
 
ALSO READ: हॉकी टीम की दीवार बने श्रीजेश, पदक से बस 1 कदम दूर, 42 मिनट तक 10 खिलाड़ियों संग खेला भारत


इस साल चोपड़ा ने सिर्फ तीन स्पर्धाओ में भाग लिया लेकिन उनके बाकी प्रतिस्पर्धी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
 
दोहा डायमंड लीग (Doha Diamond League) में मई में चोपड़ा ने 88.36 मीटर का थ्रो फेंका। वहीं एडक्टर में असहजता के कारण 28 मई को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक (Golden Spike Ostrava) में एहतियात के तौर पर भाग नहीं लिया।
 
उन्होंने जून में फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों में 85.97 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण के साथ वापसी की। इसके बाद सात जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में भाग नहीं लिया।
 
उनके कोच ने फिटनेस को लेकर चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि अब उनके एडक्टर में कोई परेशानी नहीं है और वह कड़ा अभ्यास कर रहे हैं।
 
तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के याकूब वालेश, जर्मनी के जूलियन वेबर और पूर्व विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स उन्हें फिर चुनौती देंगे।



 
भारत के किशोर जेना (Kishore Jena) भी दौड़ में हैं जिन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों (Asian Games) में 87.54 मीटर का थ्रो फेंककर क्वालीफाई किया था लेकिन उसके बाद से 80 मीटर तक भी नहीं पहुंच पाए हैं।
 

ALSO READ: मनु भाकर बनीं स्टार, 40 ब्रांड इतनी फीस देने को तैयार, मिला Paris Olympics में शानदार प्रदर्शन का फायदा
 
आप पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को कब खेलते हुए देख सकते हैं?
नीरज मंगलवार (6 अगस्त) को जैवलिन थ्रो में भाग लेंगे। उनका मुकाबला दोपहर 1:50 बजे ग्रुप ए के साथ क्वालिफिकेशन राउंड शुरू होगा। उसके बाद उसी दिन दोपहर 3:20 बजे ग्रुप बी से। 
 
 
पेरिस ओलंपिक में पुरुषों का भाला फेंक फाइनल कब है?
अगर नीरज क्वालिफिकेशन राउंड से आगे बढ़ जाते हैं तो वह 8 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे शुरू होने वाले फाइनल में हिस्सा लेंगे।
 
 
नीरज चोपड़ा का पेरिस ओलंपिक 2024 मैच कहाँ देखें?
पेरिस ओलंपिक 2024 का भारत में कई स्पोर्ट्स18 (Sports 18) नेटवर्क टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1 एचडी पेरिस ओलंपिक का अंग्रेजी में प्रसारण कर रहे हैं, जिसमें तमिल और तेलुगु विकल्प भी उपलब्ध हैं। स्पोर्ट्स18 खेल और स्पोर्ट्स18 2 भी हिंदी में खेल प्रस्तुत करेंगे। इन सभी चैनलों पर आप नीरज चोपड़ा को लाइव देख सकेंगे। 
 
 
भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
आप पेरिस ओलंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema App और वेबसाइट पर देख सकते हैं, जो बिल्कुल मुफ्त है। आप यहां नीरज चोपड़ा का लाइव मैच भी देख सकते हैं।
 
किशोर कुमार जेना भी दिखेंगे एक्शन में
पेरिस ओलंपिक में नीरज के साथ किशोर कुमार जेना भी पुरुषों की भाला फेंक इवेंट का का हिस्सा होंगे। जेना ने नीरज के साथ हांग्जो एशियाई खेल 2023 में भारत के लिए रजत पदक जीता।  




(With PTI Inputs)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी