श्रीनगर। लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले कश्मीर के मशहूर चिनार के पेड़ों के पत्ते पतझड़ के मौसम में सूखकर जब घाटी की धरती पर बिखर जाते हैं तो लगता है मानों घाटी अग्नि सिंदूर से नहा ली हो। इन दिनों कश्मीर में पतझड़ के मौसम का समय है।
कश्मीर में पतझड़ का मौसम आते ही चिनार के हरे पत्ते लाल हो जाते हैं।
लोग अक्सर घरों से निकलकर इस खूबसूरत पतझड़ का आनंद लेते हैं।
चिनारों की धरती कश्मीर