डॉ. फारुख अब्दुल्ला भारत के जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध राजनेता हैं। वे राज्य में मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वे केंद्र सरकार में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं। वे शेख अब्दुल्ला के पुत्र हैं, जो नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के दिग्गज नेता और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे।
उसी दौरान राज्य में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा उपद्रव मचाया जा रहा था जिसमें कई निर्दोष मारे गए थे, साथ ही राज्य के गृहमंत्री की बेटी का अपहरण कर लिया गया जिसके कारण राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया गया। 1996 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में एक बार फिर फारुख अब्दुल्ला की सरकार बनी।