महाकुंभ में कत्थई आंखों वाली एक लड़की रातों-रात वायरल हो गई। एक साधारण-सी लड़की, जो माला बेचती थी, रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई। लेकिन इस अचानक मिली प्रसिद्धि ने उसकी जिंदगी को एक नए मोड़ पर ला खड़ा किया। यह कहानी है इंदौर के पास महेश्वर की मोनालिसा की। जी हां, मोनालिसा यही नाम बताया उसने पूछे जाने पर।
प्रसिद्धि के साइड इफेक्ट्स:
लेकिन अचानक मिली इस लाइम लाइट ने मोनालिसा की साधारण और सरल जिंदगी को पेचीदा बना दिया। लोगों की भीड़ उसका पीछा करने लगी। लोग जबरदस्ती उसके साथ फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने की जिद करने लगे, जिससे वह डरने लगी थी। उसे कई धमकियां भी मिलीं। हद तो तब हो गई जब लोग उसे उठाकर ले जाने की धमकियां देने लगे।
छीना रोजगार:
एक साधारण सी लड़की जो कुंभ मेले में रोजगार की तलाश में आई थी। जिसे उम्मीद थी कि महाकुंभ में रुद्राक्ष की माल बेचकर उसे थोड़ी आमदनी होगी। लेकिन लोगों की भीड़ ने उसकी कत्थई आंखों और चेहरे को अपने कमरे में कैद करने के लिए जो पागलपन दिखा उसने इस लड़की का कुंभ में रहना मुहाल कर दिया। लोग माला खरीदने नहीं बल्कि सेल्फी लेने आने लगे।