मांदड़ ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, मंडलायुक्त (प्रयागराज) विजय विश्वास पंत, पुलिस उप महानिरीक्षक (महाकुंभ) वैभव कृष्ण, मेलाधिकारी (महाकुंभ) विजय किरण आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (महाकुंभ) राजेश द्विवेदी और पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि सभी ने एक साथ 'हर हर गंगे' का उद्घोष करते हुए वैदिक मंत्रों के साथ संगम में डुबकी लगाई।(भाषा)