...तो कुंभ मेले में आइए !
परंपरागत अखाड़ों की राजसी पेशवाइयां।
विशाल धार्मिक मंचों से निरंतर प्रवचनों की धूम।
करोड़ों के जनसमूह का समागम, आस्थामय स्नान,
चमत्कृत विदेशी जिज्ञासु पर्यटक देखते सब घूम-घूम।।
...तो कुंभ मेले में आइए !
व्यवस्थाओं, सेवाओं के बनते गिनीज़ बुक रिकार्ड,
धरती पर स्वर्ग उतार लाने की लगी होड़।
देश भर से आये श्रद्धालुओं के लिए बनी श्रेष्ठ व्यवस्थाएं,
सुरक्षा, चिकित्सा, यातायात, सूचना-सुविधाएं, सभी कुछ बेजोड़।।