45 किलो की रुद्राक्ष की माला : बाबा गीतानंद गिरिजी 45 किलो की रुद्राक्ष की माला धारण करते हैं, जो उनके अद्भुत तप और साधना को दर्शाता है। उनका संकल्प था कि वे 1.25 लाख रुद्राक्ष धारण करेंगे और इसी उद्देश्य से उन्होंने अपने जीवन को रुद्राक्ष की साधना में समर्पित कर दिया।
बाबा गीतानंद गिरि की माला में हर रुद्राक्ष का एक विशिष्ट महत्व : बाबा गीतानंद गिरि की माला में हर रुद्राक्ष का एक विशिष्ट महत्व है। यह रुद्राक्ष न केवल साधक के लिए आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है बल्कि इनके पहनने से मानसिक शांति, स्वास्थ्य में सुधार और सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है।