ट्रेन का रूट और समय सारणी
यह स्पेशल ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर (महू) से बलिया के बीच चलेगी। ट्रेन इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, झांसी, फ़तेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर वाराणसी, जौनपुर और गाजीपुर सिटी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
-
डॉ. अंबेडकर नगर से बलिया (ट्रेन नंबर 09371): यह ट्रेन 22 और 25 जनवरी, साथ ही 8 और 22 फरवरी को दोपहर 1:45 बजे डॉ. अंबेडकर नगर से चलेगी और अगले दिन शाम 7:15 बजे बलिया पहुंचेगी।
-
बलिया से डॉ. अंबेडकर नगर (ट्रेन नंबर 09372): यह ट्रेन 23 और 26 जनवरी, साथ ही 9 और 23 फरवरी को रात 11:45 बजे बलिया से चलेगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।
ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं
इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनमें 2 जनरल कोच, 12 स्लीपर कोच, 1 सेकंड एसी कोच, 3 थर्ड एसी कोच और 2 एसएलआर कोच शामिल हैं। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार अपनी सीट बुक कर सकते हैं।