Pro Kabaddi League: पवन की बदौलत पुनेरी पल्टन को हराकर नंबर 1 बने बेंगलुरू बुल्स

सोमवार, 3 जनवरी 2022 (15:35 IST)
बेंगलुरू: हाई फ्लायर पवन सेहरावत (11 अंक) पहले हाफ में बिल्कुल नहीं चले और इसी कारण पुनेरी पल्टन ने इस हाफ की समाप्ति तक पांच अंकों की लीड ले रखी थी लेकिन दूसरे हाफ में पवन ने न सिर्फ अपना सुपर-10 पूरा किया बल्कि खेल खत्म होने से पांच मिनट पहले ही बुल्स को जीत की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।
Koo App
The Hi-Flyer  took off late but made sure he @Bengalurubullsofficial was over the line!  Re-watch this epic blockbuster in 30 seconds and visit  www.prokabaddi.com for full match highlights!  #PUNvBLR #SuperhitPanga #vivoProKabaddi - prokabaddi (@prokabaddi) 3 Jan 2022
अंतिम सीटी जब बजी तो बुल्स यह मैच 40-29 से जीतकर वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की अंक तालिका में पहली बार टाप पर पहुंच चुके थे।

लीग के आठवें सीजन के 29वें मुकाबले में मिली इस जीत के साथ बुल्स के 23 अंक हो गए हैं। यह छह मैचों में उसकी चौथी जीत है। पवन के अलावा बुल्स के लिए चंद्रन रंजीत ने रेड में 6, सौरव नांगल और अमन ने डिफेंस में चार-चार अंक लिए।
Koo App
Action-packed #SuperhitPanga ke baad, ek nazar points table par  Which team do you think will come on  next?  #GGvHS #PUNvBLR - prokabaddi (@prokabaddi) 2 Jan 2022
दूसरी ओर, पांच मैचों में चौथी हार झेलने वाली पल्टन के लिए मोहित गोयत ने सबसे अधिक छह अंक लिए जबकि डिफेंस में विशाल भारद्वाज ने चार अंक लिए। पल्टन तालिका में सबसे नीचे हैं।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी