Pro Kabaddi League: हरियाणा ने बंगाल को 41-37 से हराया

शनिवार, 8 जनवरी 2022 (12:27 IST)
बेंगलुरु: ऑलराउंडर मीतू (10 अंक) और कप्तान विकाश कंडोला (9 अंक) के अलावा अपने डिफेंडर्स मोहित एवं सुरेंडर नाडा के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सत्र के 38वें मुकाबले में गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को शुक्रवार को 41-37 से हरा दिया।
Koo App
Jab Haryana Steelers ne dikhaya defending champions ke khilaaf apna dhaakad!  A sensational performance by the Steelers helped them beat Bengal Warriors and move to the th spot. Watch their match in 30 seconds and visit  www.prokabaddi.com for full match highlights! #BENvHS #SuperhitPanga - prokabaddi (@prokabaddi) 8 Jan 2022
हरियाणा के रेडर्स ने कुल 24 अंक बटोरे जबकि बंगाल ने रेड से 21 अंक जुटाए। मीतू के 10 रेड अंकों की बदौलत हरियाणा ने बंगाल को दबाव में रखा। हरियाणा को आल आउट से चार अंक भी मिले। डिफेंस में हरियाणा को 12 और बंगाल को 13 अंक मिले। बंगाल की तरफ से मनिंदर सिंह ने सर्वाधिक 14 अंक बनाये। हरियाणा अब अपनी तीसरी जीत और 20 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गया है जबकि बंगाल 17 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

दोनों टीमों का यह सातवां मैच था। हरियाणा ने अब तक तीन मुकाबले जीते हैं जबकि तीन में उसे हार मिली है। एक मुकाबला टाई भी रहा है। बंगाल को तीन मैचों में जीत और चार मैचों में हार मिली है। बंगाल ने अपने स्टार रेडर मनिंदर सिंह (14 अंक) के सीजन के पांचवें सुपर-10 की बदौलत जीत हासिल करने की पूरी कोशिश की लेकिन अपनी टीम के दो बार ऑल आउट होने के कारण वह सफल नहीं हो सके।
Koo App
Mhare chhore defending champions se kam he ke?  We hear you loud an clear, Haryana Steelers  #BENvHS #SuperhitPanga - prokabaddi (@prokabaddi) 7 Jan 2022
बंगाल ने 13 मिनट के भीतर हरियाणा को ऑल आउट कर 13-7 की लीड ले लेकिन हरियाणा ने बेहतरीन वापसी करते हुए पहले हाफ के अंत तक स्कोर 15-18 कर दिया। साथ ही साथ उसने बंगाल को ऑल आउट की कगार पर भी धकेल दिया।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी