Pro Kabaddi League: पुणे की जीत का इंतजार खत्म, गुजरात को 7 अंक से हराया

गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (12:50 IST)
बेंगलुरू: अपने युवा रेडरों मोहित गोयत (10 अंक) और असलम इनामदार (8 अंक) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पुनेरी पल्टन ने वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 34वें मैच में बुधवार को गुजरात जाएंट्स को 33-26 के अंतर से हरा दिया।

दोनों टीमों का यह छठा मैच था। गुजरात को अब तक तीन हार मिली है जबकि पल्टन को लगातार तीन हार के बाद पहली जीत नसीब हुई है। इस जीत ने पल्टन को एक स्थान का फायदा दिया है। गुजरात ने इस सीजन का अपना पहला मैच जीता था, उसके बाद से उसे जीत का इंतजार है।

बहरहाल, दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की। छह बाद स्कोर 4-4 था। हालांकि पल्टन ने दो डू ओर डाई रेड पर अंक लेते हुए आठवें मिनट में दो अंक की लीड ले ली। पुणे का डिफेंस बेहतर खेल रहा था। उसने इन फार्म राकेश नरवाल को तीसरी बार लपका और स्कोर 8-4 कर दिया।

पल्टन ने 10 मिनट के अंदर आखिरकार गुजरात का सूपड़ा साफ कर 12-4 की लीड ले ली। एचएस राकेश ने गुजरात के लिए पहली मल्टी प्वाइंट रेड की लेकिन डिफेंस लगातार गलतियां कर रहा था। हालांकि रवींदर पहल ने 14वें मिनट में विश्वास को लपक कर न सिर्फ अपने 350 टैकल प्वाइंट्स पूरे किए बल्कि स्कोर 9-13 भी कर दिया।
Koo App
@puneripaltan - ”Iss jeet ki keemat tum kya jaano”  A brilliant raiding display from Future Kabaddi Heroes product Mohit Goyat and emerging star Aslam Inamdar helped Puneri Paltan register a win after three consecutive losses. Watch the match in 30 seconds here and visit  www.prokabaddi.com for full match highlights!  #SuperhitPanga #PUNvGG - prokabaddi (@prokabaddi) 6 Jan 2022
असलम ने एचएस राकेश की अगली रेड पर एडवांस टैकल की गलती की और गुजरात को अंक दे दिया। पल्टन को 6 प्वाइंट की लीड थी लेकिन अब यह चार की रह गई है। राकेश नरवाल ने एक बेहतरीन एक्सकेप के जरिए इसे तीन कर दिया। मोहित गोयत और विश्वास ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 16-11 कर दिया। फिर मोहित ने अगली रेड पर दो अंक लेकर पल्टन को सात अंक की दिला दी। पहला हाफ 19-13 से पल्टन के पक्ष में रहा। इस हाफ दोनों टीमों का डिफेंस सुस्त रहा। पल्टन ने तीन जबकि गुजरात ने दो टैकल अंक लिए। रेडिंग में पल्टन को १३ और गुजरात को 11 अंक मिले। गुजरात फिर आलआउट के कगार पर थे। सुपर टैकल आन था।

ब्रेक के बाद अजय ने एक अंक लिया और आलआउट बचाया लेकिन यह बहुत देर के लिए नहीं था। गुजरात फिर आलआउट हो गई। पल्टन 24-16 से आगे थए। अजय की अगली रेड पर गुजरात को एक अंक मिला। विश्वास ने एचएस राकेश के खिलाफ डबल थाई टैकल पर स्कोर 25-20 कर दिया। गुजरात वापसी की राह पर थे लेकिन असलम ने राकेश को लपक कर लीड 6 की कर दी। असलम की डू ओर डाई रेड पर

कप्तान पहल ने गलत पहल की और दो अंक दे दिए। अजय ने अगली रेड पर करियर का पांचवां सुपर-10 पूरा किया। असलम ने डू ओर डाई रेड पर अंक लिया औऱ लीड 7 की कर दी।

अगली रेड पर पल्टन के डिफेंस ने अजय को लपक लिया। गुजरात के लिए सुपर टैकल आन था। सुनील, परवेश और गिरीश ने मोहित को सुपर टैकल कर दो अंक लिए। अब एचएस राकेश डू ओर डाई रेड पर थे लेकिन वह बोनस नहीं ले सके। स्कोर 31-24 था। सुपर टैकल अभी भी आन था। असलम डू ओर डाई रेड पर थे।
Koo App
Ab jake saans mein saans aayi - @puneripaltan  Puneri Paltan beat @gujaratgiants and register their second victory of the season tonight! #PUNvGG #SuperhitPanga - prokabaddi (@prokabaddi) 5 Jan 2022
वह भी लपक लिए गए। स्कोर 26- 31 हो गया था। अगली रेड पर सोनू सिंह को पल्टन के डिफेंस ने लपक स्कोर 32-26 कर दिया। मोहित ने पहल को आउट कर अपनी टीम के लिए इस सीजन का पहला सुपर-10 पूरा किया और अपनी टीम की जीत के हीरो बने।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी