Pro Kabaddi League: तमिल टीम ने यूपी को 6 अंक से हराया
बुधवार, 5 जनवरी 2022 (10:57 IST)
बेंगलुरू:तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल को 12 रेड्स (4 सफल, 5 नाकाम, 3 खाली रेड) में सिर्फ 6 अंक लेने दिया और इसी कारण उसे वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 33वें मुकाबले में 39-33 के अंतर से जीत मिली।
यूपी के लिए सुरेंदर गिल ने 14 अंक लेकर थलाइवाज को परेशान किया लेकिन सागर के हाई-5 और कप्तान सुरजीत सिंह के तीन अंकों ने उनके हौसले बुलंद नहीं होने दिए। थलाइवाज की यह छह मैचों में दूसरी जीत है। उसके हिस्से दो टाई और एक हार भी है। उसके खाते में 19 अंक हैं और वह टाप-5 में आ गए हैं। दूसरी ओर, दो सुपर टैकल के साथ इस मैच में शानदार वापसी करने के बावजूद यूपी को लगातार दो टाई के बाद दूसरी हार मिली है।
सीजन के आठवें टाई के साथ मुम्बई और स्टीलर्स ने बांटे अंक
दिन के पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स और यू मुम्बा टीमों के बीच सीजन का 32वां मुकाबला 24-24 के स्कोर के साथ टाई रहा। यह मुम्बई काइस सीजन का तीसरा टाई है जबकि हरियाणा की टीम एक बार फिर जीतते-जीतते रह गई। दोनों टीमों का यह छठा मैच था। मुम्बई को दो मैचों में जीत मिली है जबकि उसके तीन मुकाबले टाई रहे हैं। इसे एक मैच में हार मिली है। उसके खाते में 20 अंक हैं और वह 12 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर, हरियाणा को इससे पहले दो मैच में जीत मिली है जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है। यह सीजन का उसका पहला टाई है। हरियाणा छठे स्थान पर आ गई है।(वार्ता)