Pro Kabaddi League: तमिल टीम ने यूपी को 6 अंक से हराया

बुधवार, 5 जनवरी 2022 (10:57 IST)
बेंगलुरू:तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल को 12 रेड्स (4 सफल, 5 नाकाम, 3 खाली रेड) में सिर्फ 6 अंक लेने दिया और इसी कारण उसे वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 33वें मुकाबले में 39-33 के अंतर से जीत मिली।
Koo App
Thalaiva dominance on fleek  Tamil Thalaivas breach @officialupyoddha’s defence and protect their territory in some style! #UPvCHE #SuperhitPanga #vivoProKabaddi - prokabaddi (@prokabaddi) 4 Jan 2022
यूपी के लिए सुरेंदर गिल ने 14 अंक लेकर थलाइवाज को परेशान किया लेकिन सागर के हाई-5 और कप्तान सुरजीत सिंह के तीन अंकों ने उनके हौसले बुलंद नहीं होने दिए। थलाइवाज की यह छह मैचों में दूसरी जीत है। उसके हिस्से दो टाई और एक हार भी है। उसके खाते में 19 अंक हैं और वह टाप-5 में आ गए हैं। दूसरी ओर, दो सुपर टैकल के साथ इस मैच में शानदार वापसी करने के बावजूद यूपी को लगातार दो टाई के बाद दूसरी हार मिली है।
Koo App
Tie-ing loose ends, Steelers style  Led by Nada’s tact, Haryana Steelers fight their way back in the second-half of #HSvMUM to end it in a tie. #SuperhitPanga #vivoProKabaddi - prokabaddi (@prokabaddi) 4 Jan 2022
सीजन के आठवें टाई के साथ मुम्बई और स्टीलर्स ने बांटे अंक

दिन के पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स और यू मुम्बा टीमों के बीच सीजन का 32वां मुकाबला 24-24 के स्कोर के साथ टाई रहा। यह मुम्बई काइस सीजन का तीसरा टाई है जबकि हरियाणा की टीम एक बार फिर जीतते-जीतते रह गई। दोनों टीमों का यह छठा मैच था। मुम्बई को दो मैचों में जीत मिली है जबकि उसके तीन मुकाबले टाई रहे हैं। इसे एक मैच में हार मिली है। उसके खाते में 20 अंक हैं और वह 12 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर, हरियाणा को इससे पहले दो मैच में जीत मिली है जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है। यह सीजन का उसका पहला टाई है। हरियाणा छठे स्थान पर आ गई है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी