पंजाब में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची से मनीष तिवारी 'गायब', दिया बड़ा बयान

शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (12:22 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पंजाब विधानसभा चुनाव संबंधी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में अपना नाम शामिल नहीं होने को लेकर पार्टी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर इस सूची में उनका नाम होता, तो उन्हें हैरानी होती।
 
लोकसभा सदस्य तिवारी ने ट्वीट किया, 'अगर इसके (सूची में नाम नहीं होना) उलट होता, तो मुझे हैरानी होती। अब कारण भी किसी से छिपे नहीं हैं।'
 
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र और तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिजीत मुखर्जी के उस ट्वीट को भी रीट्वीट किया, जिसमें अभिजीत मुखर्जी ने कहा था कि स्टार प्रचारकों की सूची में तिवारी का नाम शामिल नहीं किया जाना कांग्रेस के लिए दुखद स्थिति है।
 

Thanks for your kind words @ABHIJIT_LS Da.
Pranab Da @CitiznMukherjee and your revered mother had always been very affectionate going all the way back to the 70’s. https://t.co/wLuvcnjrhW

— Manish Tewari (@ManishTewari) February 5, 2022
यह दिग्गज है स्टार प्रचारक : कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई नेताओं को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है।
 
आजाद भी स्टार प्रचारकों में नहीं : पंजाब से ताल्लुक रखने वाले तिवारी और राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद को इस सूची में जगह नहीं मिली है। आजाद और तिवारी कांग्रेस के उस ‘जी23’ समूह के नेता हैं, जिसने अगस्त, 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी के संगठन में आमूल-चूल परिवर्तन और जमीन पर सक्रिय अध्यक्ष की मांग की थी।
 
हालांकि, इस समूह के एक अन्य वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को पंजाब चुनाव से जुड़ी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है। मतगणना 20 मार्च को होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी