जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव और जयंत के खिलाफ एफआईआर ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में दर्ज की गई है। इनके अलावा समाजवादी पार्टी के दादरी से उम्मीदवार राजकुमार भाटी, गौतमबुद्धनगर एसपी प्रमुख इंद्रा प्रधान एवं 300-400 अन्य लोगों के खिलाफ भी कोरोना गाइडलाइंस एवं चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।