Budget 2020 : रेलवे की राजस्व प्राप्ति 2.25 करोड़ रुपए होने की उम्मीद

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (16:05 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने भारतीय रेलवे के लिए वित्त वर्ष 2020-21 में कुल राजस्व प्राप्ति में 9.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2 लाख 25 हजार 913 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां लोकसभा में वर्ष 2020-21 के केन्द्रीय बजट में रेलवे के लिए ये प्रावधान किया है।

रेलवे में निजी भागीदारी का काम शुरू हो चुका है। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में रेलवे की 27 हजार किलोमीटर लाइनों के विद्युतीकरण का लक्ष्य है। सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर 5,500 स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सेवा आरंभ हो गई।

4 स्टेशनों के पुनर्विकास और 150 यात्री गाड़ियों के परिचालन की परियोजनाओं को सरकारी निजी साझेदारी के मॉडल पर क्रियान्वित किया जाएगा। प्रमुख दर्शनीय स्थलों के लिए जोड़ने के लिए तेजस जैसी और गाड़ियां चलाईं जाएंगी। मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड ट्रेन की परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी