मुख्यमंत्री गहलोत पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि लाल कलर देखकर गहलोत जी भड़क जाते हैं। कुछ भी लाल हो, गहलोत जी को लाल डायरी ही नजर आती है, और कुछ नजर नहीं आता।
शाह ने विभिन्न विभागों में घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां खनन विभाग में 66 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया और जल जीवन मिशन के नाम पर 20,000 करोड़ रुपए खा गए। गहलोत जी ने तुष्टिकरण की राजनीति की सारी सीमाएं लांघ दी हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि चाहे बिजली देनी हो, स्वास्थ्य सुरक्षा ठीक करनी हो या कानून व्यवस्था ठीक करनी हो, ये काम केवल और केवल कमल फूल की सरकार कर सकती है, भाजपा सरकार कर सकती है।
शाह ने कहा कि राज्य सरकार ने पेपर लीक मामले में 'विश्व रिकार्ड' बनाया है। उन्होंने कहा कि आप कमल फूल की सरकार बना दीजिए, आने वाले दिनों में हम ऐसी व्यवस्था करेंगे कि राजस्थान में एक भी पेपर लीक नहीं होगा।