भाजपा नेता ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया। जयपुर ग्रामीण से सांसद राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के शासन में कम से कम 350 किसानों ने आत्महत्या की और करीब 19,422 किसानों की जमीनें नीलाम हुई हैं। राठौड़ ने यह भी कहा कि कांग्रेस के राज में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हुई और पेपर लीक हुए।LIVE : भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद श्री @Ra_THORe की प्रेस कॉन्फ्रेंस।#झूठी_कांग्रेस_झूठी_प्रियंका https://t.co/WSykYfT8uc
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) October 25, 2023