Rajasthan election news : भारत ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी राजनेता खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव प्रचार भी आज क्रिकेट के रंग में रंगा नजर आ रहा हैं।
राजस्थान में चुरू के तारानगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है। लेकिन कांग्रेस वालों में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर... ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 5 साल एक-दूसरे को रन आउट करने में बीत गए। जो बचे हैं, वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं, और बाकी जो हैं, वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं और कुछ काम नहीं करते।
उन्होंने कहा कि आप भाजपा को चुनेंगे, तो हम राजस्थान में भ्रष्टाचारियों की टीम को आउट कर देंगे। भाजपा विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी और जीत राजस्थान की होगी, जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं-बहनों, युवाओं और किसानों की होगी।
भारत हर मैदान में नए रिकॉर्ड, नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। कोई भी क्षेत्र लीजिए, भारत कमाल कर रहा है। चारों तरफ उत्साह है, आत्मविश्वास है कि साल 2047 तक हम भारत को विकसित बनाकर रहेंगे।