Rajasthan New Chief Minister : जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) राजस्थान (Rajasthan) के नए मुख्यमंत्री होंगे। इसके साथ ही विधायक प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa) व दीया कुमारी (Diya Kumari) को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री नामित किया गया है। भाजपा ने 199 सीटों पर हुए चुनाव में से 115 सीटों पर जीत दर्ज की है। 15 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण : मीडिया खबरों के मुताबिक 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल की यहां हुई बैठक में शर्मा को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया। भजनलाल भाजपा के प्रदेश महासचिव हैं। उनके पास राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री है।
शर्मा (56) ने जयपुर की सांगानेर सीट 48,081 वोटों के अंतर से जीती है। वह भरतपुर जिले का रहने वाले हैं। विधायक दल की बैठक से पहले एक ग्रुप फोटो खींची गई जिसमें वे आखिरी पंक्ति में खड़े थे।
बैठक में शामिल होने आए केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि विधायक दीया कुमारी व प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री होंगे। वहीं वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे।