Rajasthan Assembly Election 2023 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राजस्थान इकाई की ओर से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के खिलाफ यहां मुख्य चुनाव आयुक्त को परिवाद पेश किया गया है। भाजपा प्रवक्ता के अनुसार कांग्रेस नेता के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई है।
नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने बताया कि प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा कि देवनारायण मंदिर में प्रधानमंत्री ने पूजा-अर्चना कर एक लिफाफा दानपात्र में भेंट किया। 6 माह बाद उस लिफाफे को खोला गया। जनता सोच रही थी, क्या होगा लिफाफे में देश के इतने बड़े नेता आए थे, लेकिन उसमें 21 रुपए निकले।
राठौड़ ने एक्स पर पोस्ट किया कि आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त, निर्वाचन विभाग, राजस्थान से मुलाकात कर उनसे कल 20 अक्टूबर को दौसा में आयोजित सभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा द्वारा दिए गए सार्वजनिक भाषण में धार्मिक भावनाओं के आधारों पर आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने, माननीय प्रधानमंत्री के संबंध में मिथ्या कथन दुर्भावनापूर्ण किए जाने के गंभीर प्रकरण के संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग की।
प्रियंका ने शुक्रवार को सिकराय में जनसभा को संबोधित किया था। इसमें उन्होंने धर्म की राजनीति को लेकर भाजपा नेताओं पर हमला बोला था। कांग्रेस महासचिव ने कहा,जब-जब चुनाव आता है तो धर्म और जाति की बात करते हैं। धर्म की रक्षा, धर्म को आगे बढ़ाने की बात से कोई हिन्दुस्तानी नकार नहीं सकता।