'घर पर पीलो चावल आयो तो वोट तो देनो ही है'

रविवार, 1 दिसंबर 2013 (16:27 IST)
FILE
अजमेर। अपने जीवन में पहली बार मतदान करने वाली दो महिला मतदाता मुन्नी बानो व मनफूल का कहना है कि 'घर पर पीलो चावल आयो तो वोट तो देनो ही है'। अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर वैभव गालरिया ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले के सभी मतदाताओं के घरों पर पीले चावल और निमंत्रण पत्र भिजवाए और न्योता दिया कि वे लोग 1 दिसंबर को मतदान अवश्य करें।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय लौगिया के मतदान केंद्र संख्या 112 पर 23 वर्षीय मुन्नी बानो पत्नी असलम और 25 वर्षीय मनफूल पत्नी अब्दुल ने पहली बार मतदान किया।

दोनों ने बताया कि पहले चुनाव में वोट देने की जरूरत ही नहीं हुई लेकिन इस बार जब पीला चावल घर पर ही आ गया तो वे लोग वोट देने आ गईं। मुन्नी और मनफूल के अनुसार 'घर पर पीलो चावल आयो तो वोट तो देनो ही है'। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें