जनता जागरुक, इस बार किया जमकर मतदान

गुरुवार, 5 दिसंबर 2013 (11:23 IST)
हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में जनता से वोट करने में खासा उत्साह दिखाया। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में जनता ने यह शिकायत दूर कर दी कि लोग जागरुक नहीं हैं और वे वोट करने नहीं जाते। राजस्थान और दिल्ली में इस बार अधिकतम मतदान हुआ।

FILE
पिछले चुनावों में मतदान के कम प्रतिशत को देखते हुए इस बार चुनाव आयोग ने लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया और कई कैपेन चलाए, जिसने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

आइए देखते हैं कि इन राज्यों में पिछले चुनावों के मुकालबे कितने प्रतिशत अधिक मतदान दर्ज किया गया।
प्रदेशमतदान प्रतिशत 2008मतदान प्रतिशत 2013अंतर (प्रतिशत)
मध्यप्रदेश69.2872.523.24
राजस्थान66.0474.388.34
छत्तीसगढ़70.5175.535.02
दिल्ली 57.5867.007.42

वेबदुनिया पर पढ़ें