भीलवाड़ा में पुरुष-महिला मतदान प्रतिशत एक समान

सोमवार, 2 दिसंबर 2013 (20:16 IST)
FILE
भीलवाड़ा। 14वीं राजस्थान विधानसभा के लिए रविवार को संपन्न हुए मतदान में भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए पुरुष एवं महिला मतदाताओं का मत प्रतिशत समान रहा।

राजस्थान निर्वाचन विभाग की ओर से जारी अंतिम मतदान प्रतिशत के अनुसार जिले की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान का कुल प्रतिशत 76.89 है। दिलचस्प बात यह है कि पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत भी 76.89 है और महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत भी 76.89 रहा।

जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में पुरुष मतदाताओं की संख्या 7,48,388 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 7,06,128 है। मतदाताओं की कुल संख्या 14,54,516 है।

इनमें से 5,75,451 पुरुष मतदाताओं ने तथा 5,42,956 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान में हिस्सा लेने वाले कुल मतदाताओं की संख्या 11,18,407 रही और मतदान प्रतिशत 76.89 रहा।

सांख्यिकी अधिकारी प्रकाश सिंह चंडालिया ने कहा कि यह संयोग नहीं, बल्कि वास्तविकता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें