कोटा। राजस्थान में झालरापाटन विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का कहना है कि झालरापाटन सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है, लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि मानवेंद्र सिंह ही वहां से जीत हासिल करेंगे। वसुंधरा राजे पिछली तीन बार से झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्त्व कर रही हैं।
चित्रा सिंह अपने पति के साथ उस विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान चला रही हैं। वसुंधरा राजे पिछली तीन बार से झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्त्व कर रही हैं। चित्रा सिंह ने कहा कि वे हर दरवाजे पर जा रही हैं और महिलाओं से मिल रही हैं, जिनसे वे मानवेंद्र सिंह के पक्ष में वोट डालकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी को जाहिर करने की अपील कर रही हैं। मानवेंद्रसिंह भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह के पुत्र हैं।
उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले के झालरापाटन में संघर्ष काफी कड़ा होगा, लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि उनके पति इस सीट पर जीत हासिल करेंगे क्योंकि उनका मानना है कि लोग 'मां और बेटा' (राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह) के खिलाफ क्रोध से भरे हुए हैं।
चित्रा सिंह ने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं क्योंकि क्षेत्र की भूमि काफी उपजाऊ है और यह स्थान उद्योगों की स्थापना के लिए अनुकूल है, लेकिन न ही किसानों को अपनी फसलों का उचित दाम मिला है और न ही उद्योग स्थापित किए गए।
उन्होंने दावा किया कि पूरे क्षेत्र को उपेक्षित छोड़ दिया गया है और कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो वे उद्योग स्थापित कर और कृषि उद्योग को बढ़ावा देकर युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेंगे। चित्रा ने कहा कि पांच दिन पहले जब हम यहां पहली बार आए थे, तब हम भी एक नया चेहरा थे, लेकिन लोग हमारा बहुत गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहे हैं।