उत्तरी कोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस रैली में 51 हजार से अधिक मतदान केंद्रों से पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक हिस्सा लेंगे। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के कड़ी मेहनत करने का वक्त आ गया है। यह हमारी कड़ी मेहनत ही है जिसके बल पर भाजपा ने त्रिपुरा जैसे राज्य में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की जहां हमारी पकड़ बहुत कमजोर थी।'