gas tanker accident: जयपुर के गैस टैंकर हादसे (gas tanker accident) में गंभीर रूप से झुलसे एक और युवक ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। हादसे में झुलसे 11 और लोगों का यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।