Rajasthan: गैस टैंकर हादसे के 1 और घायल ने तोड़ा दम, अब तक 19 मृत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (12:54 IST)
gas tanker accident: जयपुर के गैस टैंकर हादसे (gas tanker accident) में गंभीर रूप से झुलसे एक और युवक ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। हादसे में झुलसे 11 और लोगों का यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से झुलसे 1 और व्यक्ति की गुरुवार को मौत हो गई। उन्होंने कहा कि फिलहाल अस्पताल में 11 लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि 2 या 3 लोगों को आज छुट्टी मिलने की संभावना है।ALSO READ: जयपुर अग्निकांड में अब तक 14 की मौत, नोजल टूटने से हवा में फैली थी 18 टन गैस
 
उन्होंने बताया कि हादसे में 60 प्रतिशत झुलसे 28 वर्षीय लालाराम की आज मौत हो गई। वे वेंटिलेटर पर थे। अस्पताल में 3 और मरीज वेंटिलेटर पर हैं। लालाराम के दोस्त रामावतार ने बताया कि वह महेंद्रा सेज स्थित एक आईटी कंपनी में सुरक्षा गार्ड था और मोटरसाइकल से ऑफिस जा रहा था तभी वह आग की चपेट में आ गया।ALSO READ: मऊगंज में सरकारी होस्टल में फटा रसोई गैस सिलेंडर, 9 घायल
 
उस दिन लालाराम की ड्यूटी सुबह की शिफ्ट में थी। रामावतार ने बताया कि वह सांगानेर का रहने वाला था, लेकिन कुछ समय पहले आगरा हाईवे पर कनोता इलाके में शिफ्ट हो गया था। घटना के समय वह मोटरसाइकल पर था। वह अविवाहित था। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे 3 लोगों की बुधवार को मौत हो गई थी।ALSO READ: छतरपुर में बाजार के बीच गैस सिलेंडर में विस्फोट, 38 लोग झुलसे
 
जयपुर के भांकरोटा इलाके में 20 दिसंबर को तड़के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक ट्रक ने एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। इससे भीषण आग लग गई और 35 से अधिक वाहन इसकी चपेट में आ गए। घटना वाले दिन 11 लोगों की मौत हुई थी और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी