1 लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां होंगी : अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि युवाओं को अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से सरकारी विभागों व राजकीय उपक्रमों में आगामी वर्ष में 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां करने की मैं घोषणा करती हूं। उन्होंने साथ ही राजस्थान रोजगार गारंटी 2025 लाने की भी घोषणा की।
'फोन टैपिंग' के आरोपों पर कांग्रेस का जवाब तलब : उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरोड़ी लाल मीणा द्वारा लगाए गए 'फोन टैपिंग' के आरोपों पर कांग्रेस राज्य सरकार से जवाब मांग रही है। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से 7 फरवरी को जवाब दिया गया। इसके बाद 8 से 18 फरवरी तक सदन में अवकाश रहा।(भाषा)