गडकरी ने कहा कि राजस्थान के आदिवासी जिलों से दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के गुजरने से इन जिलों का तेजी से विकास होगा और इन क्षेत्रों की औद्योगिक क्षमता को खोलने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सड़क, रेलवे, हवाई अड्डे, सिंचाई परियोजना और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में हमारी डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से राज्य के बुनियादी ढांचे की तस्वीर बदल रही है।
ALSO READ: सीएम भजनलाल शर्मा बोले, राइजिंग राजस्थान से पैदा होंगे रोजगार के अवसर