Naresh Meena news in hindi : राजस्थान के टोंक जिले में मतदान के दौरान एक उप-खंड मजिस्ट्रेट (SDM) को थप्पड़ मारने की घटना के एक दिन बाद गुरुवार को समरावता गांव से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया। मीणा की गिरफ्तारी पर बवाल मच गया। पुलिस ने हंगामाई लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया।
स्थानीय लोगों ने समरावता गांव को देवली के बजाय उनियारा उप मंडल में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। लोगों का कहना है कि उनियारा उनके लिए सबसे नजदीक है। मीणा ग्रामीणों का समर्थन कर रहे थे। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, वाहनों में आगजनी की गई, पुलिस पर पथराव किया गया और 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया।