Raksha Bandhan 2023: 30 अगस्त को सुबह 10:58 से रात्रि 09:01 तक भद्रा काल रहने के कारण कहा जा रहा है कि 09:01 के बाद ही राखी बांधी जा सकती है। पूर्णिमा अगले दिन सुबह 07:07 रहेगी इसलिए उसके पहले राखी बांध सकते हैं। परंतु कुछ ज्योतिष विद्वानों के अनुसार 30 अगस्त को दिन में भद्रा काल के इस विशेष समय भी राखी बांध सकते हैं। ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया के अनुसार जानें शुभ समय।
ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया के अनुसार रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त-
अत्यंत शुभ मुहूर्त- प्रात: 06 से 09 बजे तक (भद्रा एवं पंचक उदय से पूर्व)
प्रदोषकाल : सायंकाल 5:00 बजे से 6:30 बजे तक
नोट : राजस्थान के कुछ ज्योतिषियों अनुसार भद्रा मान्य नहीं है इसलिए 30 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन राखी दिन या रात में किसी भी शुभ मुहूर्त या चौघड़िया में बांध सकते हैं।