राखी रात में बांध सकते हैं या नहीं
कई लोगों को मानना है कि रात को राखी बांधना शुभ नहीं होता है लेकिन आपको बता दें कि इस बार भद्रा के कारण राखी का मुहूर्त रात को ही है। भद्राकाल में राखी बांधना वर्जित माना जाता है इसलिए आपको मुहूर्त के अनुसार ही राखी बांधनी चाहिए। पहले त्योहार पूरे दिन मनाया जाता था यानी पूरे दिन खुशियां मनाओ और कभी भी राखी बांध लो। लेकिन आज के समय में दो-दो तिथियों और भद्राओं ने त्योहार का मजा किरकिरा कर दिया है। भद्राकाल के कारण लोगों को कुछ अशुभ होने का डर होता है।
रक्षा बंधन 2023 का शुभ मुहूर्त
इस बार रक्षा बंधन कब मनाया जाए इसको लेकर असमंजस की स्थिति है। कुछ विद्वान 30 की रात को तो कुछ 31 को सुबह मनाने की सलाह दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि 30 अगस्त की रात्रि 09:01 के बाद राखी बांध सकते है या अगले दिन सुबह 07:07 के पहले रक्षाबंधन मना सकते हैं।