2. भाई को लकड़ी के पाट पर बैठाकर बहन को कुश के आसन पर बैठना चाहिए।
3. राखी बांधने वक्त भाई और बहन को सिर ढक कर रखना चाहिए।
4. वास्तु अनुसार वही राखी बांधना चाहिए जो प्राकृतिक चीजों से बनी हो।
5. वास्तु के अनुसार लाल, पीले और नारंगी रंग की राखी बांधना चाहिए। नीले, जामुनी, काले या कत्थई रंग की राखी ना बांधें।