Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षा बंधन का पर्व कब मनाया जा रहा है? इसको लेकर लोगों में भ्रम है। हालांकि कुछ विद्वानों के अनुसार इस बार 2 दिनों तक मनाया जा सकता है राखी का त्योहार। आओ जानते हैं कि क्या है इसके पीछे का बड़ा कारण। क्या सच में ही दो दिन मनाया जाना चाहिए या कि कोई है निश्चित दिनांक।
Rakshabandhan 2023 auspicious time : रक्षा बंधन का त्योहार कुछ ज्योतिषियों के अनुसार 30 अगस्त और कुछ के अनुसार 31 अगस्त को रहेगा। हालांकि दोनों ही दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाए जाने की बात कहीं जा रही है। अधिकतर ज्योतिष 30 अगस्त को यह त्योहार मनाने का समर्थन कर रहे हैं इसी दिन पूर्णिमा तिथि पूरे दिन और रात में रहेगी जबकि इस दिन भद्राकाल भी है।
30 अगस्त को ही मानाया जाएगा रक्षा बंधन का पर्व : रक्षाबंधन 30 अगस्त बुधवार को मनाया जाएगा क्योंकि 31 अगस्त को सुबह में ही पूर्णिमा तिथि का लोप हो जा रहा है। पूर्णिमा तिथि प्रारंभ 30 अगस्त सुबह 11:00:27 से और समापन 31 अगस्त सुबह 07:07:23 को होगा।
भद्रा का साया : 30 अगस्त रक्षा बंधन के दिन भद्राकाल रहेगा। भद्राकाल में तब शुभ कार्य नहीं किए जा सकते जबकि भद्रा का निवास धरती पर हो। इस बार भद्रा का निवास धरती पर ही है। भद्रा काल सुबह 10:58 से रात्रि 09:01 तक रहेगा।
भद्रा के बाद ही बांधें राखी : राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात्रि 9 बजकर 1 मिनट पर भद्राकाल समाप्ति होने के बाद है।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त समय : रात्रि 9:01 से 11:13 तक। (शुभ के बाद अमृत का चौघड़िया)
31 अगस्त के शुभ मुहूर्त :
राखी बांधने का शुभ महुर्त इस दिन सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक का है। इसके बाद पूर्णिमा का लोप हो जाएगा।