श्रावणी पूर्णिमा व रक्षा बंधन का त्योहार इस वर्ष 29 अगस्त 2015, शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन भद्रा दोपहर 1 बजकर 51 मिनट तक रहेगी, इसके बाद भद्रा समाप्त हो जाएगी।
यह समय सभी अशुद्धि काटकर दिया गया है। इन मुहूर्त में राखी बांधना शुभ रहेगा। सभी बहनें अपनी सुविधानुसार समय का चयन कर सकती हैं। राखी बंधवाते समय भाई और बहन सुखासन में बैठें। प्रसन्नचित होकर व पूर्व दिशा में मुख कर दिए गए शुभ समय में रक्षा-सूत्र बंधवाएं। शुभ मुहूर्त का हमारी परंपरा में इसलिए भी महत्व है क्योंकि शुभ समय का तिलक और शुभ समय का रक्षा सूत्र बंधन, भाई और बहन दोनों के जीवन के लिए कल्याणकारी, सुख, समृद्धि तथा वैभव को प्रदान करने वाला होता है।