13. फूंदा राखी : यह बहुत ही साधारण रेशमी धागे पर बंधने फूंदे होते हैं।
14. वैदिक राशि : इनमें दूर्वा (घास), अक्षत (चावल), केसर, चन्दन और सरसों के दाने शामिल हैं। इन 5 वस्तुओं को रेशम के कपड़े में बांध दें या सिलाई कर दें, फिर उसे कलावे में पिरो दें। इस प्रकार वैदिक राखी तैयार हो जाएगी।
अन्य राखियां : इसी तरह अन्य कई और भी तरह के डिजाइन की राखी होती है जैसे कार्टून राखी, भगवानों के चित्र से सजी राखी, साईं राखी, जरदोरी राखी, मीनाकारी राखी, मोर डिजाइन की राखी, चंदन राखी, मौली, कछुआ राखी, कृष्ण राखी, नग-नगिनों की राखी, एक ओमकार सतनाम राखी, खांडा राखी आदि कई तरह की राखियां होती हैं।