Ramadan 2024 : इस्लाम धर्म के अनुसार इस्लामी कैलेंडर का 9वां माह रमजान है। यह महीना इस्लामिक धर्म में सबसे पवित्र माना जाता है। मान्यतानुसार रमजान के पवित्र मास में ही पैगंबर मोहम्मद साहब को अल्लाह से कुरान की पहली आयतें मिली थीं। अत: रमजान माह यानी पूरे महीनेभर में (29 से 30 दिन तक) रोजे रखे जाते हैं तथा मीठी ईद, ईद-उल-फितर या ईद-उल-फित्र मनाने के साथ ही रमजान मास का समापन भी हो जाता है।
इस्लामिक कैलेंडर अनुसार वर्ष 2024 में रमाजन महीना 11 मार्च से अथवा मतांतर के चलते 12 मार्च से शुरू होगा और इसका समापन 9 अप्रैल या 10 अप्रैल को होने के साथ ही रमजान की समाप्ति पर ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा, जो कि शव्वाल मास के पहली तारीख को मनाया जाता। अत: इस बार 10/11 अप्रैल को मीठी ईद मनाए जाने की उम्मीद है।
वर्ष 2024 में इस बार रमजान का प्रारंभ मार्च महीने में होगा यदि 11 मार्च की रात चांद दिखाई पड़ता है तो फिर अगले दिन यानी 12 मार्च से रोजे रखने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा।
बता दें कि चांद निकलने के बाद ही रमजान का पवित्र माह आरंभ होता है, इसीलिए चांद दिखाई देने के बाद ही रमजान मास के प्रारंभ होने का ऐलान किया जाएगा तथा अगली सुबह से पवित्र रोजे शुरू होंगे। चूंकि पाकिस्तान के अगले रोज यानी एक दिन बाद ही भारत में रमजान मास की शुरुआत होती है, इस हिसाब से देखें तो देश में पहला रोजा 12 मार्च को रखा जा सकता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।